Undoubtedly, Virat Kohli is best batsman in the world in all three formats. But, When we talk about who is best in test cricket? Then, the discussion will never end between Steve smith and Virat Kohli. Steve smith has scored 23 test hundred. Whereas, Kohli too have. Virat Kohli is just 6 runs behind to complete 6000 test runs.
#IndVsEng4thtest, #viratkohli, #stevesmith
कोहली टेस्ट में अपने 6000 रन पूरे करने से सर्फ 6 रन दूर है. उन्होंने अब तक 69 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 23 शतकों की मदद से 5994 रन बनाये हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ ने 64 टेस्ट मैच 23 शतकों की मदद से 6199 रन ठोके हैं. कोहली की बल्लेबाजी औसत टेस्ट में जहाँ 54 का है. वहीं, स्टीव स्मिथ ने 61 की औसत से रन ठोके हैं. चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली रनों के मामले में स्टीव स्मिथ को पछाड़ सकते हैं. लेकिन, इसके लिए उन्हें 205 रन बनाने होंगे. मुश्किल नहीं है. एजबेस्टन और ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में कोहली दो बार 200 रन बना चुके हैं.